
सन्दर्भ-भारत ने रूसी आक्रमण के बीच यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए एक मिशन “ऑपरेशन गंगा” को शुरू किया है।
प्रमुख तथ्य- :युद्ध प्रभावित यूक्रेन से निकालकर रोमानिया के रास्ते से एयर इंडिया का विमान 219 भारतीयों को लेकर मुंबई पंहुचा था।
:चुकि यूक्रेन हवाई अड्डे के बंद होने से भारतीय रोमानिया के शहर बुखारेस्ट बस द्वारा पहुंच रहे है और वहां से एयर इंडिया के विमान द्वारा भारत लाए जा रहे है।
:दूसरा विमान भी रविवार सुबह दिल्ली पहुंच चुकी है।
:अब तीसरी फ्लाइट बुडापेस्ट(हंगरी) से सीधे दिल्ली पहुंचेगी।
ऑपरेशन गंगा-इस मिशन के माध्यम से,सरकार एयर इंडिया द्वारा आयोजित विशेष उड़ानों के माध्यम से फंसे हुए भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से भारत वापस आने में मदद कर रही है।