Mon. Dec 23rd, 2024
शेयर करें

RASTRIY MATDATA DIWAS
आज है राष्ट्रीय मतदाता दिवस

सन्दर्भहर वर्ष देश में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उद्देश्यदेश में चुनावों में मतदान करने के लिए लोगो को अत्यदिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित करना।
महत्त्व-25 जनवरी को भारत के प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र विश्वास रखते हुए यह शपथ लेनी चाहिए कि वे देश स्वतंत्र,शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करने की लोकतांत्रिक परंपरा को बरक़रार रखेंगे तथा प्रत्येक चुनाव में जाति,धर्म,नश्ल,समुदाय,भाषा के आधार पर बीना प्रभावित हुए निर्भीक होकर मतदान करेंगे।
साथ ही एक बेहतरीन उम्मीदवार को चुनकर एक स्थायी सरकार का निर्माण करें जिससे देश तरक्की और विकास के रस्ते पर चल सके।
प्रमुख तथ्य- :इस वर्ष इसका आयोजन नई दिल्ली में चुनाव आयोग द्वारा किया जा रहा है जिसमे राष्ट्रपति रमानाथ कोविंद भी भाग लेंगे।
:पहली बार इसे वर्ष 2011 में मनाया गया था इसे निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस की स्मृति के रूप में मनाया जाता है।
:एक संवैधानिक निकाय है जिसकी स्थापन 25 जनवरी 1950 को किया गया था।
:इस दिवस के अवसर पर चुनावीं प्रक्रिया में बेहतरीन प्रदर्शन वाले चुनाव अधिकारीयों को सम्मानित किया जाता है।
:भारतीय निर्वाचन आयोग संविधान के अनुच्छेद-324 के तहत कार्य करता है जिसे जान प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत लागू किया गया था।
:भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त थे सुकुमार सेन
:वर्तमान में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त है सुशील चन्द्र है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *