Sun. Dec 22nd, 2024
शेयर करें

भारतीय नौसेना का पासेक्स (PASSEX) अभ्यास

सन्दर्भ-भारतीय नौसेना और रुसी नौसेना के बीच संपन्न हुआ पासेक्स (PASSEX)
प्रमुख तथ्य-दोनों देशों के बीच यह अभ्यास 14 जनवरी 2022 को अरब सागर में किया गया।
:इस अभ्यास में भारत की और से स्वदेशी निर्मित गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएएस कोच्चि ने और रूस की और से आरएफएस एडमिरल ट्रिब्यूट्स ने भाग लिया।
:इस अभ्यास ने दोनों देशों के बीच सामंजस्य और आपसी क्रियाशीलता का प्रदर्शन किया।
:इसमें सामरिक कार्यनीति,क्रॉस-डेक हेलीकॉप्टर परिचालन और पोत कौशल से जुड़ी गतिविधियां शामिल थी।
:पासेक्स भारत-रूस रक्षा संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक कदम होगा।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *