Sun. Dec 22nd, 2024
शेयर करें

सूर्य नमस्कार

सन्दर्भ-आयुष मंत्रालय द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित पहले वैश्विक सूर्य नमस्कार के लिए कोविड नियमों का पालन करते हुए एक करोड़ से अधिक लोगो ने भाग लिया।
थीम/विषय-“सूर्य नमस्कार जीवनी शक्ति का आधार”
प्रमुख तथ्य-:भारत में कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल तथा आयुष राज्य मंत्री डॉ मुंजपरा महेन्द्रभाई ने वर्चुअल मोड में किया।
:इस अवसर पर देश विदेश के योग गुरु रामदेव,रवि शंकर,जग्गी वासुदेव सद्गुरु सहित कई बड़ी हस्तियों ने भाग लिया।
:भारत,सिंगापुर,इटली,अमेरिका और श्रीलंका में दिन की शुरुआत सूर्य नमस्कार से की गयी।
:योग परंपरा में योग आराधन को सूर्य नमस्कार के जरिये लोगो के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर किया जाता है,इससे इम्युनिटी और श्वसन तंत्र भी मजबूत होते है।
:कार्यक्रम में सूर्यनमस्कार के 12 मुद्राओं को 13 बार प्रदर्शित किया गया।
:मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के विद्यार्थियों ने लय ताल के साथ 13 चक्रो का प्रदर्शन किया।
:मिस वर्ल्ड जापान 2021 तमाकी होशी,इटली योग संस्थान की अध्यक्ष डॉ.एंटोनिटा रोजी,अमेरिकन योग अकादमी के अध्यक्ष डॉ. इंद्रनील बसु रॉय,और सिंगापुर योग संस्थान के सदस्यों ने भाग लिया।
:डीडी नेशनल ने इसका प्रसारण किया।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *