Sun. Dec 22nd, 2024
शेयर करें

पंजाब सरकार के लांच किया COVA Chd ऐप

सन्दर्भ- पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने कोरोनावायरस बीमारी संबंधी निगरानी और सूचना प्रदान करने के लिए COVA Chd ऐप लॉन्च किया है।
प्रमुख तथ्य-:COVA का पूरा नाम “कोरोना वायरस अलर्ट” है जबकि Chd से तात्पर्य “चंडीगढ़” है।
:कोरोनावायरस का यह एप्स जियोफेसिंग फीचर के साथ काम करेगा जो कोविड-19 के रोगियों को ट्रैक और ट्रेस करने के साथ-साथ ही क्वारंटाइन लोगों पर भी नजर रखेगा।
:इस ऐप के द्वारा रोगियों को अपना स्वास्थ्य निरीक्षण करने के साथ-साथ जरूरी सूचना भी प्राप्त करने में मदद करेगा।
:इसके साथ यह ऐप आम जनता को आवश्यक वस्तुओं के विक्रेताओं,कोविड-19 केयर सेंटरों,अस्पतालों और उनके आसपास की टेस्ट लैब्स की जानकारी भी देगा।
:इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को रोगी प्रबंधन,कांटेक्ट ट्रेसिंग,नमूना संग्रहण में भी मदद मिलेगी।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *