Sun. Dec 22nd, 2024
शेयर करें

“परीक्षा पे चर्चा” के लिए शिक्षा मंत्री का आह्वान

सन्दर्भकेंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने छात्रों,शिक्षकों और अभिभावकों को “परीक्षा पे चर्चा” पर व्यापक भागीदारी का आह्वान किया है।
प्रमुख तथ्य-यह “परीक्षा पे चर्चा” का पांचवा संस्करण है
:प्रधानमंत्री द्वारा परिकल्पित इस संवादात्मक कार्यक्रम में देश और विदेश के छात्र,अभिभावक,और शिक्षक प्रधानमंत्री से बातचीत करते है तथा जीवन को एक उत्सव के रूप में मनाने के उद्देश्य से परीक्षाओं के कारण उत्पन्न होने वाले तनाव को दूर करने के बारे में चर्चा करते है।
:इसका आयोजन पिछले चार साल से शिक्षा मंत्रालय के तहत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया जाता है।
:इसके लिए प्रतिभागियों का चयन ऑनलाइन मोड में 28 दिसंबर से 20 जनवरी के बीच किया जायेगा।
जिसका आधार विभिन्न विषयों पर एक ऑनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगता होगी।
:चयनित विजेताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नो को “परीक्षा पे चर्चा” शामिल किया जायेगा।
:कक्षा 9-12 तक के स्कूली छात्रों,शिक्षको और अभिभावक इसके लिए निर्धारित तिथि के बीच में पंजीकरण कर सकते है।
प्रतियोगिता के लिए सूचीबद्ध विषय होंगे-
छात्रों के लिए विषय है-
1-कवीड-19 के दौरान परीक्षा संबंधी तनाव के प्रबंधन की रणनीतियां
2-आज़ादी का अमृत महोत्सव
3-आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर स्कूल
4-स्वच्छ भारत,हरित भारत
5-कक्षाओं में डिजिटल सहयोग
6-पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन अनुकूलन
शिक्षकों के लिए विषय
1-नया भारत के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति
2-कोविड महामारी:अवसर एवं चुनौतियों
अभिभावकों के लिए विषय
4-बेटी पढ़ाओं देश बचाओं
5-लोकल तो ग्लोबल-वोकल फॉर लोकल
6-सीखने के प्रति छात्रों की आजीवन ललक
:MyGov पर प्रतियोगिओं के माध्यम से चुने गए लगभग 2050 प्रतिबाहगियों को NCERT के निदेशक द्वारा प्रशंसा पत्र और प्रधानमंत्री द्वारा लिखित हिंदी और अंग्रेजी में परीक्षा योद्धाओं की पुस्तक से लैस एक विशेष परीक्षा पे चर्चा किट प्रदान किया जाएगी।

पंजीकरण 


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *