सन्दर्भ:
: राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) ने महिला-नेतृत्व वाली सहकारी समितियों के बीच वित्तीय समावेशन और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए स्वयंशक्ति सहकार योजना और नंदिनी सहकार योजना जैसी महिला सहकारिता योजना की शुरुआत की है।
महिला सहकारिता योजना के बारें में:
: महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना का कार्यन्वयन किया जा रहा है।
1- स्वयंशक्ति सहकार योजना- इस योजना का उद्देश्य गरीबों को किफायती, लागत प्रभावी और विश्वसनीय वित्तीय सेवाओं तक पहुँच सुगम बनाना, महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) को सामान्य/सामूहिक सामाजिक-आर्थिक गतिविधियाँ करने हेतु पर्याप्त बैंक ऋण उपलब्ध कराना और स्थायी आजीविका को बढ़ावा देना है। इस योजना के अंतर्गत, प्राथमिक कृषि ऋण समितियाँ (PACS), जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (DCCB), राज्य सहकारी बैंक (STCB) और एसएचजी, संघीय सहकारी समितियाँ/सहकारी संघ NCDC से ऋण के लिए पात्र हैं।
2- नंदिनी सहकार योजना- NCDC की नंदिनी सहकार योजना, वित्तीय सहायता, परियोजना निर्माण, मार्गदर्शन और क्षमता विकास का एक महिला-केंद्रित ढाँचा है जिसका उद्देश्य शहरी आवास को छोड़कर, किसी भी क्षेत्र में व्यवसाय मॉडल-आधारित गतिविधियाँ शुरू करने वाली महिला सहकारी समितियों की सहायता करना है। इस योजना के उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत के सिद्धांतों के अनुरूप हैं। यह पहल उद्यम विकास, व्यवसाय योजना, क्षमता निर्माण और ऋण एवं ब्याज अनुदान के माध्यम से वित्तीय सहायता जैसे इनपुट के माध्यम से उद्यमशीलता की गतिशीलता को बढ़ावा देकर महिला सहकारी समितियों का समर्थन करती है।