Fri. Mar 14th, 2025
शेयर करें

AERV SENA ME SHAMIL
AERV सेना में शामिल किया गया

सन्दर्भ– देश में विकसित नई पीढ़ी का बख्तरबंद इंजीनियर टोही वाहन AERV अर्थात आर्मर्ड इंजीनियर रीकानसन्स वेहिकल भारतीय सेना की इंजीनियर कोर में शामिल किया गया।
प्रमुख तथ्य-:इसको(AERV) डीआरडीओ की दो प्रयोगशालाओं ने डिज़ाइन किया है।
:इस बख्तरबंद वाहन को आर्डिनेंस फैक्ट्री मेडक,तेलंगाना और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड पुणे द्वारा बनाया गया है।
:इसे दूसरी पीढ़ी के एम्फीबियस इन्फेंट्री फाइटिंग वेहिकल BMP -2 को संशोधित करके बनाया गया है।
:यह भविष्य में होने वाले संघर्षों में सेना के लिए सामरिक रूप से बहुत ही उपयोगी साबित होगा।
:इसमें 14 इलेक्ट्रॉनिक और सेंसिंग उपकरण लगे है,जो दलदली स्थानों में मिटटी का घनत्व,जल धारावों का प्रभाव मापने आदि में भी मदद करेंगे।
:यह फाॅर्स कमांडरों को रियल टाइम अपडेट प्रदान करेगा।
:यह भारतीय सेना की मौजूदा इंजीनियर टोही क्षमताओं को बढ़ाएगा।
:इसकी 53 यूनिट को भारतीय सेना में शामिल करने हेतु आर्डर किया गया है।
:ये सभी यूनिट्स मुख्य रूप से भारत की पश्चिमी सीमा को सुरक्षित बनाने में योगदान देंगी।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *