Fri. Mar 14th, 2025
शेयर करें

सन्दर्भ- देश भर में नवोन्मेषकों और उद्यमियों को सशक्त बनाने हेतु नीति आयोग ने वर्नाक्यूलर इनोवेशन प्रोग्राम लॉन्च किया है।
प्रमुख तथ्य-:इस कार्यक्रम को नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन यानी (AIM) के तहत शुरू किया गया है।
:यह नवोन्मेषकों और उद्यमिओं को 22 अनुसूचित भाषाओँ में नवाचार ईको सिस्टम तक पहुंच बनाने में सक्षम बनाएगा।
:इस पहल से देश भर की स्थानीय भाषाओं में नवाचार को प्रोत्साहन मिलेगा।
:VIP के लिए जरुरी क्षमता निर्माण के लिए वर्नाकुलर टॉस्क फ़ोर्स का भी गठन किया जाएगा।
:इसमें स्थानीय भाषा के शिक्षक,विषय विशेषज्ञ,तकनीकी लेखक और क्षेत्रिय अटल इनक्यूबेशन सेंटर शामिल होंगे।
:इस टॉस्क फोर्स को प्रशिक्षित करने के लिए नीति आयोग एक ट्रेन द ट्रेनर कार्यक्रम भी शुरू कर रहा है।
:यह AIM की एक अनूठी पहल है,जो भाषा की बाधाओं को दूर करने और देश के सबसे दूर के क्षेत्रों में इनोवेटरों को सशक्त बनाने में मदद करेगी।
:इससे भारत को डिज़ाइन विशेषज्ञों और नवाचार के प्रैक्टिशनरों का एक मजबूत स्थानीय नेटवर्क बनाने में भी मदद मिलेगी।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *