सन्दर्भ:
:केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने देशवासियों को 100 वें अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस (International Day of Cooperatives) पर शुभकामनाएँ दीं।
इसका उद्देश्य है:
:संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारी आंदोलन के समान लक्ष्यों और उद्देश्यों को साझा करने के तरीके पर प्रकाश डालते हुए सहकारी समितियों के बारे में जागरूकता फैलाना।
इस वर्ष का थीम/ विषय है:
:Cooperatives Build a Better World” यानि “सहकारिता एक बेहतर विश्व का निर्माण करें”
इसका महत्त्व क्या है:
:अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन के गठन और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने की दिशा में सहकारी समितियों के काम करने को चिन्हित करता है।
प्रमुख तथ्य:
:100वें अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर भारत में सहकारिता के विचार को बल देने के लिए अथक प्रयास करने वाले सभी महापुरुषों को नमन किया गया।
:सहकारिता का विचार,सर्वस्पर्शीय व सर्वसमावेशी विकास की कल्पना को चरितार्थ करने का सबसे उत्तम माध्यम है
:सहकारिता मंत्रालय अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाकर इस क्षेत्र को और सशक्त,आधुनिक व पारदर्शी बनाने के लिए संकल्पित है।
:भारत जैसे कृषि प्रधान देश में सहकारिता का महत्त्व और बढ़ जाता है क्योकि यहाँ की आबादी लगभग 135 लाख है।
:संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने जुलाई 1995 के पहले शनिवार को सहकारिता दिवस के रूप में घोषित करने के लिए 16 दिसंबर 1992 को एक प्रस्ताव पारित किया।
:इसको कूप (CoopsDay) दिवस भी कहा जाता है।