Mon. Dec 23rd, 2024
शेयर करें

SEWA INTERNATIONAL
2021 के लिए धर्मार्थ संगठनों की सूची जारी की गई

सन्दर्भ-हाल ही में वर्ष 2021 के 2021 के लिए धर्मार्थ संगठनों की सूची जारी कर दी गई है।
प्रमुख तथ्य- यह सूची वैश्विक कॉर्पोरेट सॉफ्टवेयर की अग्रणी प्रदाता “बेनेविटी” द्वारा जारी की गई है।
:इस सूची में “डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स “ को प्रथम स्थान मिला है।
:भारतीय अमेरिकी गैर लाभकारी संस्था “सेवा इंटरनेशनल” इस सूची में 10वें स्थान पर पहुंच गई है।
सेवा इंटरनेशनल-यह आंतरिक राजस्व संहिता 501 (सी) (3) के तहत पजीकृत एक हिन्दू धर्म आधारित मानवीय गैर लाभकारी संगठन है।
:भारत में 1989 में हुए बड़े आंदोलन (पूरे विश्व में भारतीय डायस्पोरा को शामिल करने हेतु एक आंदोलन ) के एक हिस्से के रूप में 2003 स्थापित हुआ और अब 25 से अधिक देशों में सक्रीय है।
:सेवा इंटरनेशनल जाति,रंग,धर्म,लिंग या राष्ट्रीयता से परे मानवता की सेवा करती है।
:2020 में सेवा इंटरनेशनल को बेनेविटी की सूची में 375 और 2019 में 690वें स्थान पर रखा गया था।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *