Fri. Mar 29th, 2024
शेयर करें

smile yojna ki shuruaat
‘स्माइल योजना” का शुभारंभ

सन्दर्भ-केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार 12 फरवरी को डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर के भीम ऑडिटोरियम में केंद्रीय क्षेत्रक योजना ‘स्माइल’ योजना का शुभारंभ करेंगे
उद्देश्य-इस योजना का उद्देश्य हाशिए पर खड़े व्यक्तियों को आजीविका और उद्यम के रूप में मदद करना है।
प्रमुख तथ्य-स्माइल: अर्थात “सपोर्ट फॉर मार्जिनलाइज्ड इंडीविजुअल्स फॉर लाइवलीहुड एंड इंटरप्राइज” .
:सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में इस योजना से ट्रांसजेंडर समुदाय और भीख मांगने के कार्य में लगे लोगों के लिए कल्याणकारी कार्य किए जाएंगे।
:यह योजना उन अधिकारों को मजबूती और विस्तार प्रदान करती है जो इस लक्षित समूह को जरूरी कानूनी सुरक्षा और सुरक्षित जीवन का भरोसा प्रदान करते हैं।
:यह योजना उस सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखती है जिसकी जरूरत पहचान,चिकित्सा देखभाल, शिक्षा, व्यावसायिक अवसरों और आश्रय के कई आयामों के माध्यम से होती है।
:मंत्रालय ने 2021-22 से 2025-26 तक के लिए इस योजना को 365 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
:इस योजना के दो भाग हैं-
पहला- ‘ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण हेतु व्यापक पुनर्वास के लिए केंद्रीय क्षेत्रक योजना’ जिसकी प्रमुख विशेषताएं-कौशल विकास और आजीविका,ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति,समग्र चिकित्सा देखभाल,गरिमा गृह के रूप में आवास,ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल,ई-सेवाएं और अन्य कल्याणकारी कदम।
दूसरा- ‘भीख मांगने के कार्य में लगे लोगों के व्यापक पुनर्वास के लिए केंद्रीय क्षेत्र योजना’ जिसकी प्रमुख विशेषताएं-सर्वेक्षण और पहचान,व्यापक पुनर्वास,प्रेरित करना,बचाव/आश्रय गृह।
: इसके अतिरिक्त क्षमता,सामर्थ्य और वांछनीयता प्राप्त करने के लिए कौशल विकास/व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि स्वरोजगार द्वारा गरिमापूर्ण जीवन यापन हो सके।
:साथ ही दिल्ली, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, इंदौर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना और अहमदाबाद जैसे व्यापक पुनर्वास इंटरसिटी पर पायलट परियोजनाएं शुरू की गईं।
:इन उप-योजनाओं को मंत्रालय में बनी नेशनल कोर्डिनेटर्स की एक टीम द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा।

:2011 की जनगणना के अनुसार भारत में भिखारियों की कुल संख्या 413670 है जिसमे पश्चिम बंगाल प्रथम के बाद क्रमशः उत्तर प्रदेश तथा बिहार है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *