Sun. Dec 22nd, 2024
शेयर करें

हरिद्वार बना भारत का सर्वश्रेष्ठ आकांक्षी जिला
हरिद्वार बना भारत का सर्वश्रेष्ठ आकांक्षी जिला
Photo@Pintrest

सन्दर्भ:

:उत्तराखंड के पवित्र शहर, हरिद्वार को NITI Aayog (नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया), भारत सरकार (GOI) द्वारा भारत का सर्वश्रेष्ठ आकांक्षी जिला घोषित किया गया था।

आकांक्षी जिला हरिद्वार से जुड़ी प्रमुख तथ्य:

:इस जिले ने बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर थीम में प्रथम रैंक हासिल किया है।
:इंडियाज बेस्ट एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट’ की उपाधि मिलने के सम्मान के साथ-साथ हरिद्वार को 3 करोड़ रुपए का अतिरिक्त आवंटन मिलेगा।
: हरिद्वार के सर्वश्रेष्ठ आकांक्षी जिले के चयन की पुष्टि नीति आयोग के एडीपी (आकांक्षी जिला कार्यक्रम) के निदेशक राकेश रंजन ने की और एसएस संधू, उत्तराखंड के मुख्य सचिव और हरिद्वार जिला कलेक्टर को एक पत्र भेजा।
:सभी क्षेत्रों में प्रथम आने पर पुरस्कार स्वरूप 10 करोड़ रुपये दिए जाने का प्रावधान है।
:आकांक्षी जिला हरिद्वार को इससे पहले दो बार प्रथम पुरस्कार मिल चुका है।

आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के बारें:

:जनवरी 2018 में आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम को ‘आकांक्षी ज़िलों का परिवर्तन’ कार्यक्रम (Transformation of Aspirational Districts’ Programme) के रूप में लॉन्च किया गया था।
:आकांक्षी ज़िलों में भारत के वे ज़िले शामिल हैं जो ख़राब सामाजिक-आर्थिक संकेतकों से प्रभावित हैं।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *