Mon. Dec 23rd, 2024
शेयर करें

SMRITI MANDHANA ICC CRICKETER OF THE YEAR
स्मृति मंधना:ICC महिला क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर

सन्दर्भ-भारतीय महिला क्रिकेट की आक्रामक सलामी खब्बू बल्लेबाज स्मृति मंधना को ICC क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर चुना गया है।
प्रमुख तथ्य-:स्मृति मंधना ने 2021 में सभी फॉर्मेट में अविश्वसनीय रन बनाने के लिए नामित किया गया,इन्होने 2021 में 22 अंतर्राष्ट्रीय मैचो में 38.86 की औसत से 855 रन बनाए जिसमे एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे।
:इन्होने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट की पहली पारी में शानदार 78 रन बनाकर टेस्ट को ड्रा करा दिया।
:एकदिवसीय श्रृंखला में भी भारत की एकमात्र जीत में 49 रन की एक बेहतरीन पारी खेली।
: स्मृति मंधाना ने अब तक 62 वनडे मैचों में 41.70 की औसत के साथ 2377 रन बनाए हैं जिसमे चार शतक शामिल है।
:टी-20 क्रिकेट में भी उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है. 84 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 25.93 की औसत के साथ 1971 रन जड़े हैं।
: स्मृति मंधना ने एकमात्र टेस्ट में अपने करियर का पहला टेस्ट शतक बनाकर प्लेयर ऑफ़ द मैच बनी थी।
: स्मृति मंधना ने सबसे लम्बे फॉर्मेट में अपना पहला शतक लगाकर भारत के पहले गुलाबी बॉल के टेस्ट को और भी यादगार बना दिया।
:स्मृति मंधना ने अपने करियर में 4 टेस्ट मैच भी खेले हैं.इनमें उन्होंने 46.42 की औसत से 325 रन बनाए हैं।
:इनको राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी जैसे शीर्ष पुरस्कार के लिए भी चुना गया था।
: ये ऑस्ट्रलियन आलराउंडर एलिस पैरी के बाद दूसरी खिलाडी है जिनको यह उच्चतम पुरस्कार मिला है।
:स्मृति मंधना को टी-20 प्लेयर ऑफ़ द ईयर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था परन्तु यह पुरस्कार इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी बाउमेंट को प्रदान किया गया।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *