Thu. Jan 29th, 2026
शेयर करें

ASIGMA मैसजिंग एप्लीकेशन

सन्दर्भ-भारतीय सेना ने आपसी संवाद लिए “आर्मी सिक्योर इंडिजेनस मैसजिंग एप्लीकेशन (ASIGMA)” को लांच किया है,जो 15 वर्षो से सेवा में लगे AWAN अर्थात आर्मी वाइड एरिया नेटवर्क मैसेजिंग एप्लीकेशन का स्थान लेगा।
प्रमुख तथ्य-:ASIGMA,इस वेब आधारित मैसजिंग एप्लीकेशन को भारतीय सेना के कोर ऑफ़ सिग्नल के अधिकारीयों की एक टीम द्वारा सेना के आतंरिक नेटवर्क पर विकसित किया है।
:इसको सरकार की मेक इन इंडिया पहल के अनुरूप विकसित किया गया है।
:इसके माध्यम से वर्तमान भू राजनीतिक सुरक्षा वातावरण में सेना को रियल टाइम डाटा ट्रांसफर और मैसजिंग जरूरतों को पूरा करेगा।
:इसको भारतीय सेना के भविष्य में जरूरतों के पूरा करने के लिए निर्मित किया गया है।

ऐप की विशेषताएं-

:इस एप्लीकेशन को सेना केस्वामित्व वाले हार्डवेयर पर लगाया गया है जिसको भविष्य में अपडेट किया जा सकता है।
:इसमें बहु स्तरीय सुरक्षा,सन्देश प्राथमिकता और ट्रैकिंग,डायनामिक ग्लोबल एड्रेस बुक,तथा सेना की जरूरतों को पूरा करने के विभिन्न विकल्पों सहित वर्तमान की अनेक विशेषताएं है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *