Thu. Nov 21st, 2024
शेयर करें

सन्दर्भ-संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जनवरी, 2022 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2021 के लिखित भाग तथा अ‍ॅप्रैल-मई, 2022 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण हेतु साक्षात्कार के परिणामों के आधार पर भारतीय प्रशासनिक सेवा,भारतीय विदेश सेवा,भारतीय पुलिस सेवा,और केंद्रीय सेवाओं,ग्रुप “क” तथा ग्रुप “ख” में नियुक्ति के लिये कुल मिलाकर 685 उम्‍मीदवारों की नियुक्ति हेतु अनुशंसा की गई है।
नोट :संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के नजदीक एक “सुविधा काउंटर” स्थित है । उम्मीदवार अपनी परीक्षा / भर्ती से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी / स्पष्टीकरण, व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष सं0 23385271/23381125/23098543 पर कार्य दिवसों में प्रातः 10.00 से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं ।
:परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट अथार्त http//www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध होगा ।
:परिणाम घोषित होने की तिथि से 15 दिन के भीतर अंक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

परिणाम के लिए क्लिक करें:

सिविल सेवा परीक्षा की जानकारी के लिए क्लिक करें


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *