Tue. Jan 21st, 2025
शेयर करें

सिंगापुर एयर शो-2022 में तेजस

सन्दर्भ-सिंगापुर एयर शो- 2022″ में भाग लेने के लिए आज सिंगापुर के चांगी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय वायु सेना की एक 44 सदस्‍यीय टुकड़ी पहुंची है।
प्रमुख तथ्य-इस एयर शो का आयोजन 15 से 18 फरवरी, 2022 तक किया जाएगा।
:सिंगापुर एयर शो एक द्विवार्षिक कार्यक्रम है जो वैश्विक उड्डयन उद्योग को अपने उत्‍पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच उपलब्‍ध कराता है।
:भारतीय वायु सेना विश्‍वभर के प्रतिभागियों के साथ स्‍वदेशी तेजस एमके-1 एसी प्रस्‍तुत करेगी।
:तेजस विमान अपनी उत्‍कृष्‍ट हैंडलिंग विशेषताओं तथा गतिशीलता को प्रदर्शित करेगा।
: एयर शो में भारतीय वायु सेना की प्रतिभागिता भारत को तेजस विमान को प्रदर्शित करने तथा आरएसएएफ (रॉयल सिंगापुर एयर फोर्स) तथा अन्‍य प्रतिभागी टुकडि़यों के साथ परस्‍पर संपर्क करने का अवसर प्रदान करती है।
:इससे पहले भी भारतीय वायु सेना ने स्‍वदेशी विमानों को प्रदर्शित करने तथा एरोबैटिक्‍स टीमों का निर्माण करने के लिए मलेशिया में “एलआईएमए-2019” तथा “दुबई एयर शो-2021” जैसे समान प्रकार के एयर शो में भाग लिया था।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *