Sun. Dec 22nd, 2024
शेयर करें

Sri Guru Teg Bahadur Janmsati Samaroh
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व समारोह
Photo:Twitter

सन्दर्भ-21 अप्रैल को लाल किले में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व समारोह (400th Parkash Purab of Sri Guru Tegh Bahadur Ji) का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रधानमंत्री भाग ले रहे है।
प्रमुख तथ्य-इस अवसर पर, प्रधानमंत्री एक स्मारक सिक्का तथा डाक टिकट भी जारी करेंगे
:इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से किया जा रहा है।
:इस दो-दिवसीय (20 और 21 अप्रैल) कार्यक्रम के दौरान,देश के विभिन्न हिस्सों से रागी और बच्चे ‘शब्द कीर्तन’ में भाग लेंगे।
:इस समारोह में गुरु तेग बहादुर जी के जीवन को दर्शाने वाला एक भव्य लाइट एंड साउंड शो भी होगा।
:इसके अलावा सिखों की पारंपरिक मार्शल आर्ट ‘गतका’ का भी आयोजन किया जाएगा।
:यह कार्यक्रम नौवें सिख गुरु,गुरु तेग बहादुर जी के उपदेशों को रेखांकित करने पर केंद्रित है।

गुरु तेग बहादुर जी:

:इनका जन्म 21 अप्रैल 1621 को अमृतसर,पंजाब में हुआ था।
:गुरु तेग बहादुर जी ने विश्व इतिहास में धर्म एवं मानवीय मूल्यों,आदर्शों और सिद्धांतों की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया।
:उन्हें मुगल शासक औरंगजेब के आदेश पर कश्मीरी पंडितों की धार्मिक स्वतंत्रता का समर्थन करने के लिए मार डाला गया था।
:उनकी पुण्यतिथि 24 नवंबर हर साल शहीदी दिवस के रूप में मनाई जाती है।
:उनकी विरासत इस राष्ट्र के लिए एकजुटता की एक महान शक्ति के रूप में कार्य करती है।
:दिल्ली में गुरुद्वारा सीस गंज साहिब और गुरुद्वारा रकाब गंज उनके पवित्र बलिदान से जुड़े हैं।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *