Sun. Sep 8th, 2024
शेयर करें

BHARTIY BHAROTTOLAN CHAMPIONSHIP-2022
राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप

सन्दर्भ-सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2021-2022 का आयोजन ओडिशा के भुवनेश्वर में किया जा रहा है।
प्रमुख तथ्य-पुरुष और महिला वर्ग वाले इस चैंपियनशिप का आयोजन 19 मार्च से 31 मार्च 2022 के बीच किया जाएगा।
:इस चैंपियनशिप में 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 1300 से अधिक खिलाड़ी व अन्य कर्मी भाग ले रहे है।
:इस चैंपियनशिप में युवा वर्ग (लड़के एवं लड़कियों),जूनियर और सीनियर वर्ग (पुरुष और महिला) के लिए 10 अलग-अलग भार वर्ग में स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है।
:यह चैंपियनशिप इस वर्ष के अंत में होने वाले पांचवे खेलो इंडिया युवा खेल-2022 के लिए क्वालीफ़ायर भी होगा,इसके साथ ही यह अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (IWF) और जूनियर विश्व चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल भी माना जाएगा।
:भारतीय रेलवे की खेल शाखा, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड इस चैंपियनशिप में मजबूत दल भेजेगा।
:भारतीय रेलवे की पुरुष टीम इस चैंपियनशिप को चार बार जबकि महिला टीम इसे दो बार जीत चुकी है।
:बोर्ड खेलो के प्रसार से जुड़ी गतिविधियों के एक हिस्से के रूप में “जहाँ खेल वहां रेल” भावना के तहत न सिर्फ भारतीय रेलवे (IR) के खिलाड़ियों बल्कि देश के अन्य खिलाड़ियों को उनके कौशल को निखारने हेतु विश्व स्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाओं प्रदान कर रहा है।
:भारतीय रेलवे (IR) देश में पुरुष और महिला खिलाड़ियों का सबसे बड़ा नियोक्ता भी है जहाँ 3000 खिलाड़ी और 10000 खेल कर्मचारीयों को रोजगार मिला है।
:भारतीय रेलवे के खिलाड़िओं ने अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी देश का नाम रोशन किया है,इनमे प्रमुख रूप से शामिल है-मीराबाई चानू,संजीता चानू,सतीश शिवलिंगम,रेणु बाला इत्यादि।

राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *