
क्या है यह समझौता-यह रूस और यूक्रेन के बीच हस्ताक्षरित शांति समझौता है जिसे बेलारूस की राजधानी मिंस्क के नाम पर रखा गया है जहाँ दोनों पक्ष एकमत हुए थे।
मिंस्क-1:यह 12 सूत्रीय युद्धविराम समझौता है जिस पर 2014 में हस्ताक्षर किए गए थे परन्तु यह लागू नहीं हो पाया था।
मिंस्क-2:यह 13 सूत्रीय समझौता है जिस पर 2015 में हस्ताक्षर किया गया था,इस पर रूस यूक्रने यूरोपीय सुरक्षा और सहयोग संगठन के प्रतिनिधियों तथा अलगाववादियों के नियंत्रण वाले डोनेट्स्क और लुहांस्क नामक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए थे।
प्रमुख तथ्य-:इन समझौता प्रावधानों में शामिल था संघर्ष विराम,हथियारों का त्याग,तथा डोनेट्स्क और लुहांस्क के लिए आतंरिक स्वशासन।
:हालांकि रूस और यूक्रेन इसकी व्याख्या बहुत अलग तरह से करते है,जिसकी वजह से “मिंस्क पहेली” के रूप में अनिर्णय की स्थिति उत्पन्न हो गई है।