Fri. Jul 4th, 2025
शेयर करें

INDIA WINS U-19 WORLD CUP 2022
भारत बना ICC,अंडर-19 विश्व कप चैम्पियन

संदर्भ-05 फरवरी, 2022 को भारतीय अंडर -19 (U19) क्रिकेट टीम ने नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ और बारबुडा में सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में आयोजित फाइनल में इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड पांचवां अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) U19 क्रिकेट विश्व कप (CWC) खिताब जीता।
प्रमुख तथ्य –यश डल की कप्तानी में भारतीय टीम ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप-2022 में पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच गंवाए बिना ही जीता है।
:फाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया।
:भारत ने 190 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 47.4 ओवरों में 6 विकेट पर 195 रन बनाए है।
:भारत इससे पहले 2000,2008,2012 और 2018 में चैम्पियन रह चूका है।
:मैच जीतने वाली टीम को पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण द्वारा प्रशिक्षित किया गया था।
:भारत के U19 कप्तान यश ढुल को ICC के ‘सबसे मूल्यवान’ के कप्तान के रूप में नामित किया गया है।
2022,ICC U19 विश्व कप टूर्नामेंट अवलोकन:
:शीर्षक(टाइटल) विजेता – भारत
:मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (फाइनल) – राज बावा (भारत)
:प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – देवाल्ड ब्रेविस (दक्षिण अफ्रीका)
:सर्वाधिक रन(278 रन)-अंगकृष रघुवंशी
:सर्वाधिक विकेट(12 विकेट)-विक्की ओस्तवाल
:मेजबान देश – वेस्ट इंडीज
:कुल भाग लेने वाली टीमें – 16


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *