Sat. Dec 21st, 2024
शेयर करें

BHARAT PAHALI BAR KARGA SHATRANJ OLYMPIAD KI MEJBANI
भारत पहली बार करेगा शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी
Photo:Twitter

सन्दर्भप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 19 जून को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 44वें शतरंज ओलंपियाड (Chess Olympiad) के लिए ऐतिहासिक मशाल रिले (Torch Relay) का शुभारंभ करेंगे।
प्रमुख तथ्य-भारत पहली बार शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी करेगा।
:भारत शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले की शुरुआत करने वाला पहला देश बनेगा
:शतरंज ओलंपियाड में पहली बार ओलंपिक शैली में मशाल रिले की होगी शुरुआत।
:भविष्य में सभी शतरंज ओलंपियाड की मशाल रिले भारत से शुरू होगी।
:इस साल,पहली बार,शतरंज की अंतर्राष्ट्रीय निकाय,फिडे (FIDE -The International Chess Federation), ने शतरंज ओलंपियाड मशाल की शुरुआत की है जोकि ओलंपिक परंपरा का हिस्सा है और जिसे शतरंज ओलंपियाड में अबतक कभी शामिल नहीं किया गया था।
:फिडे के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोरकोविच (Arkady Dvorkovich) इस मशाल को प्रधानमंत्री को सौंपेंगे,जिसे प्रधानमंत्री आगे ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को सौंपेंगे
:इस मशाल को अंतिम रूप से चेन्नई के निकट महाबलीपुरम पहुंचने से पहले 40 दिनों की अवधि के दौरान 75 शहरों में ले जाया जाएगा।
:अंतिम रूप से हर स्थान पर उस प्रदेश के शतरंज के ग्रैंडमास्टर इस मशाल को प्राप्त करेंगे।
:44वां शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई से लेकर 10 अगस्त 2022 के दौरान चेन्नई में आयोजित किया जाएगा।
:1927 से आयोजित की जा रही इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार भारत में और 30 साल बाद एशिया में किया जा रहा है।
:189 देशों की भागीदारी के साथ,यह किसी भी शतरंज ओलंपियाड में अबतक की सबसे बड़ी भागीदारी होगी।

::44वें शतरंज ओलंपियाड का आधिकारिक शुभंकर (Mascot) है थाम्बी (THAMBI)/भाई


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *