सन्दर्भ-भारत के साथ आसियान डिजिटल मंत्रियों (एडीजीएमआईएन) की दूसरी बैठक कल वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई,जिसमे भारत-आसियान डिजिटल कार्य-योजना 2022 को मंजूरी दी गई।
प्रमुख तथ्य-:भारत की ओर से संचार राज्यमंत्री श्री देवूसिंह चौहान और म्यामांर के यातायात एवं संचार मंत्री श्री एडमिरल तिन आंग सान ने बैठक की सह-अध्यक्षता की।
:बैठक में डिजिटल समावेश और एकीकरण की भावना को ध्यान में रखते हुये क्षेत्रीय डिजिटल सहयोग को मजबूत बनाने सम्बंधी विविध प्रासंगिक विषयों पर चर्चा तथा विचार-विमर्श किया गया।
:डिजिटल मंत्रियों की बैठक में भारत-आसियान डिजिटल कार्य-योजना 2022 को मंजूरी दी गई।
:इस कार्य-योजना में चोरी हुये और नकली मोबाइल हैंडसेटों के इस्तेमाल से निपटने और देशव्यापी सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क इंटरफेस प्रणाली बनाना शामिल किया गया है।
:इसमें क्षमता निर्माण और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में उभरने वाले पक्षों के बारे में जानकारी साझा करना,जैसे इंटरनेट ऑफ थिंग्स(IOT), 5जी, उन्नत उपग्रह संचार,साइबर फोरेंसिक, आदि सम्बंधी प्रणालियां शामिल हैं।
:सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल से निर्णय लेने की प्रक्रिया में भागीदारी करने के लिये नागरिकों को अवसर देने के साथ-साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, मानवाधिकार और सूचना के मुक्त प्रवाह को प्रोत्साहन मिलता है,इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन को बदलने के लिये इसकी अपार क्षमता है।
आसियान-:दस देशों का संगठन है जिसमे शामिल है ब्रूनेई, कम्बोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपीन्स, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम के संचार मंत्रियों की वार्षिक बैठक का मंच है।
:बैठक में संवाद साझीदार देश – ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, भारत, जापान, कोरिया गणराज्य, न्यूजीलैंड, रूस, यूके और अमेरिका भी हिस्सा लेते हैं।
:स्थापना 8 अगस्त 1967 को हुआ तथा जिसका मुख्यालय-जकार्ता इंडोनेशिया में है।