Thu. Jul 3rd, 2025
शेयर करें

BHARAT-AMERICA 2+2 VARTA-2022
भारत-अमरीका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता का आयोजन
PHOTO: THE HINDU

सन्दर्भ-रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की चार दिवसीय अमेरिका की यात्रा के दौरान वाशिंगटन में भारत-अमरीका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेंगे।
प्रमुख तथ्य-इस चौथे वार्ता का आयोजन 11 अप्रैल 2022 को किया जाएगा।
:रक्षामंत्री की यह यात्रा 11-14 अप्रैल 2022 के मध्य होगी।
: वार्ता में रक्षा मंत्री,विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ वाशिंगटन डीसी में भाग लेंगे
:संयुक्त राज्य अमरीका की ओर से विदेश मंत्री श्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री श्री लॉयड ऑस्टिन प्रतिनिधित्व करेंगे।
:2+2 वार्ता के दौरान सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करके भविष्य का मार्ग निर्धारित किया जाएगा।
:रक्षामंत्री पेंटागन में अमरीकी रक्षा मंत्री से अलग से मुलाकात करेंगे जिसक उद्देश्य होगा औद्योगिक सहयोग और सैन्य-से-सैन्य संबंधों के माध्यम से क्षमता निर्माण सहित रक्षा सहयोग।
:इसके बाद हवाई द्वीप स्थित यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड (इंडोपैकोम-INDOPACOM) के मुख्यालय का दौरा भी करेंगे।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *