Mon. Dec 23rd, 2024
शेयर करें

SAIYAD MODI BADMINTON CHAMPIONSHIP
पीवी सिंधु ने जीता सैयद मोदी बैडमिंटन ख़िताब

सन्दर्भ-दो बार की ओलम्पिक विजेता पीवी सिंधु ने सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैंडमिंटन ख़िताब जीता।
प्रमुख तथ्य-:लखनऊ में हुए इस फाइनल मुकाबले में सिंधु ने मालविका बसोड़ को हराया।
:सिंधु ने इस ख़िताब को सैयद मोदी इंटरनेशनल BWF वर्ल्ड टूर सुपर 30 प्रतियोगिता में जीता।
:2017 में BWF वर्ल्ड टूर सुपर 30 प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद सिंधु का यह दूसरा सैयद मोदी ख़िताब है।
:अपने दूसरे ख़िताब को जितने में सिंधु ने 35 मिनट का समय लिया।
:सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता में मिश्रित युगल का ख़िताब ईशान भटनागर और तनीषा कास्त्रो ने जीता।
:सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने एक अन्य भारतीय जोड़ी हेमा नागेंद्र बाबू और श्रीवेद्या गुरजादा को पराजित किया।
:पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला जो अर्नोड मार्कले और लुकास क्लैरबाउट के बीच होने वाला था में एक फाइनलिस्ट के कोविड पॉजिटिव होने के बाद नो मैच घोषित किया गया।
सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप-:यह एक अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप है जिसे भारत में हर साल आयोजित किया जाता है।
:इसका आयोजन हर साल बाबू बनारसी दास इंदौर स्टेडियम लखनऊ में आयोजित किया जाता है।
:इस प्रतियोगिता की शुरुआत उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा 1991 में कॉमन वेल्थ गेम्स चैंपियन सैयद मोदी की स्मृति में किया गया था।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *