सन्दर्भ:
:केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र के नागपुर में पहला “दिव्यांग पार्क” स्थापित की जाएगा। नागपुर के रेशिमबाग ग्राउंड में आयोजित ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ के तहत सहायक उपकरण के वितरण के दौरान घोषणा किए।
दिव्यांग पार्क के बारें में:
:इस पार्क में दिव्यांगजनों के लिये विभिन्न प्रकार की सुविधायें उपलब्ध रहेंगी, जैसे कौशल प्रशिक्षण सुविधायें, पुनर्वास सुविधा, संवेदी उद्यान, स्पर्श और सुगंध का अनुभव देने वाली फूलों की क्यारियों से युक्त मार्ग,खेल व मनोरंजन आदि।
:चरणबद्ध तरीके से उन चिह्नित वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजन लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार के सहायक यंत्र वितरित किये जायेंगे, जिन्होंने अलिमको द्वारा आयोजित मूल्यांकन शिविरों के दौरान पंजीकरण कराया था।