Thu. Jul 3rd, 2025
शेयर करें

NAYI SAHKARITA NITI-2022 par rashtriy sammelan
नई सहकारिता नीति पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
PHOTO:Twitter

सन्दर्भ-नई सहकारिता नीति पर नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होगा जिसका उद्घाटन गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह करेंगे।
प्रमुख तथ्य-इस सम्मलेन का आयोजन 11-12 अप्रैल 2022 को नई दिल्ली में होगा।
:यह राष्ट्रीय सहकारी नीति 2002 को प्रतिस्थापित करेगी।
:इस सम्मेलन में दो दर्जन से अधिक केंद्रीय मंत्रालयों के सचिव तथा संयुक्त सचिव,सभी राज्य सरकारों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के सचिव,अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और रजिस्ट्रार सहकारिता तथा लगभग 40 सहकारी और अन्य प्रमुख राष्ट्रीय संस्थानों के प्रमुख भाग लेंगे।
:इस सम्मेलन को निम्नलिखित छह महत्वपूर्ण विषयों में संरचित किया गया है-
1-इसमें वर्तमान कानूनी ढांचा
2-नियामक नीति
3-परिचालन बाधाएं और उन्हें हटाने के लिए आवश्यक उपाय
4-शासन को मजबूत करने के लिए सुधार
5-बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी का सुदृढ़ीकरण
6-नई सहकारी समितियों के साथ-साथ सामाजिक सहकारी समितियों को बढ़ावा देने के अलावा प्रशिक्षण और शिक्षा जैसे विषय शामिल हैं।

सहकारिता मंत्रालय-

:इस मंत्रालय गठन 6 जुलाई 2021 को किया गया।
उद्देश्य है-सहकारिता क्षेत्र को उचित गति प्रदान करने तथा सहकार से समृद्धि की प्राप्ति के लिए।
:गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी के कुशल नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय सतत उद्यमशीलता के साथ प्रगति करते हुए नई सहकारिता नीति तथा योजनाओं के सृजन पर कार्य कर रहा है।
:मंत्रालय कई नई योजनाओं के निर्माण की ओर कदम बढ़ा रहा है जैसे कि पैक्स का डिजिटलीकरण,सहकारी समितियों के राष्ट्रीय डेटाबेस के निर्माण की योजना,सहकारी शिक्षा और प्रशिक्षण योजना तथा सहकारिता से समृद्धि योजना इत्यादि।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *