Sun. Dec 22nd, 2024
शेयर करें

दिल्ली में Public Systems Lab (PSL) का उद्घाटन
दिल्ली में Public Systems Lab (PSL) का उद्घाटन
Photo:PIB

सन्दर्भ:

:केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली में Public Systems Lab (PSL) का उद्घाटन किया।

Public Systems Lab (PSL) प्रमुख तथ्य:

:लैब कई तरह से महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है,जैसे कि सार्वजनिक खाद्य खरीद और वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए।
:यह खाद्य, स्वास्थ्य, परिवहन और सुशासन के क्षेत्र में काम करेगा।
:पब्लिक सिस्टम लैब (सार्वजनिक प्रणाली प्रयोगशाला) नवाचार का एक ऐसा ही आदर्श उदाहरण है जो भारत के विकास में योगदान देगा और सार्वजनिक वितरण प्रणाली में दक्षता लाकर देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएगा।
:पब्लिक सिस्टम लैब (सार्वजनिक प्रणाली प्रयोगशाला) की स्थापना के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली और विश्व खाद्य कार्यक्रम ने किया है।
:पब्लिक सिस्टम लैब (सार्वजनिक प्रणाली प्रयोगशाला) की शुरुआत होने से नागरिकों पर बहुत प्रभाव पड़ेगा और इससे शिक्षाविदों तथा अन्य हितधारकों के लिए महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा।
:यह लैब संचालन अनुसंधान, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) ,डेटा विज्ञान आदि का उपयोग उन महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान करने के लिए करेगी जो करोड़ों लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

:वर्तमान में इसका लक्ष्य खाद्य आपूर्ति श्रृंखला और सार्वजनिक परिवहन का अनुकूलन और सर्वोत्तम उपयोग करना हैI


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *