Thu. Jul 3rd, 2025
शेयर करें

DELHI KHAJURAHO
दिल्ली-खजुराहो के बीच पहली सीधी उड़ान

सन्दर्भ-दिल्ली और धरोहर वाला शहर खजुराहो के बीच पहली सीधी उड़ान आरम्भ हो गया है कल केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ने इसका उद्घाटन किया।
प्रमुख तथ्य-:स्पाइसजेट को आरसीएस-उड़ान 3.0 के तहत दिल्ली-खजुराहो-दिल्ली मार्ग प्रदान किया गया था।
:इसके साथ ही उड़ान-आरसीएस योजना के तहत 405 मार्गों पर विमान सेवा का संचालन पूरा हो गया है।
:एयरलाइन सप्ताह में 2 दिन- शुक्रवार और रविवार को उड़ानों का संचालन करेगी।
:स्पाइसजेट,देश के विभिन्न हिस्सों में उड़ान के तहत 14 गंतव्य स्थानों को जोड़ने के लिए रोजाना 65 दैनिक उड़ानों का संचालन करती है।
:खजुराहो में 2 नए “उड़ान प्रशिक्षण संगठन (FTO)” स्थापित किए जाएंगे जो वाणिज्यिक पायलटों को प्रशिक्षण देने में मदद करेंगे।
:सरकार ने 2024-25 तक 100 हवाई अड्डे और 1,000 नए हवाई मार्ग बनाने का लक्ष्य रखा है,जिसमे से 65 हवाई अड्डों का निर्माण और 403 हवाई मार्गों का संचालन किया जा चुका है।
:हवाई यात्रियों की संख्या भी 2012-13 में 6 करोड़ से बढ़कर 2021-22 में 14.5 करोड़ हो चुकी है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *