Sun. Dec 22nd, 2024
शेयर करें

1-भारतियों के जीवन प्रत्याशा में दो साल की गिरावट
प्रमुख तथ्य-1:इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट फॉर पापुलेशन स्टडीज(IIPS) के अनुसार कोविड महामारी के कारन भारतीयों का जीवन कल दो वर्ष कम हो गया है।
2:पुरुषों की जन्म के समय जीवन प्रत्याशा 2019 में 69.5 वर्ष थी वही महिलाओं की जीवन प्रत्याशा 72 वर्ष थी,अब 2020 में यह घटकर पुरुषों के लिए 67.5 वर्ष तथा महिलाओं के लिए 69.8 वर्ष रह गया है यही नहीं अब जीवन प्रत्याशा वर्ष 2010 के जैसी हो गयी है जो की 66.69 वर्ष थी विश्व बैंक के अनुसार।
3:कोविद महामारी में सबसे अधिक 39-69 वर्ष के आयु वर्ग के लोग अपनी जान गवायीं है।
4:IIPS स्टडी में 145 देशों में हुई ग्लोबल बर्डन ऑफ़ डिसीज शामिल किया गया है,साथ ही कोविड इंडिया एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस (एपीआई) पोर्टल की सहायता से इसका अध्ययन भी किया गया है।

2-वीर गाथा परियोजना
क्यों है चर्चा में-रक्षा मंत्रालय के सलाह पर देश के वीरों के जीवन एवं बलिदान की कहानियों के माध्यम से छात्रों में बलिदान की भावना को मजबूत बनाने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने 21 अक्टूबर से इस योजना की शुरुआत किया है जो 20 नवंबर तक जारी रहेगी।
प्रमुख तथ्य-1:इसमें कक्षा 3 से 12वीं कक्षा तक के छात्र भाग ले सकते है,जिसमे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) से संबद्ध स्कूलों के अतिरिक्त सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्कूलों के छात्र भाग ले सकते है।
2:इसमें भाग लेने वाले छात्रों को अपनी बहादुरी के सम्मान और पदक प्राप्त किये हुवे वीरों के जीवन एवं बलिदान पर कविता,लेख,चित्रकारी,वीडिओ वाले मल्टी मीडिया प्रस्तुति के लिए प्रोजेक्ट बनाना होगा।
3:प्राप्त सभी प्रविष्टियों में से सिर्फ 25 प्रविष्टियों को चुना जायेगा जिन्हे रक्षा मंत्रालय 10000 रूपये का नगद इनाम देगा तथा इन्हे 2022 गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली आमंत्रित किया जायेगा।
4:वीरगाथा परियोजना CBSE से संबद्ध स्कूलों के लिए CBSE के आईटी प्लेटफार्म पर जबकि राज्यों के लिए इसे MYGOV पर शुरू किया जायेगा।
5:इसमें प्रत्येक स्तर के लिए शब्दों की सीमा अलग अलग होंगी जैसे कक्षा 3-5 के लिए 150 शब्द,6 -8 के लिए 300 शब्द,9-10 के लिए 750 शब्द और 11-12वीं कक्षा के लिए 1000 शब्द निर्धारित है।

3-फीफा रैंकिंग 2021 में भारत को 106वां स्थान मिला
प्रमुख तथ्य-1:भारतीय टीम की स्थिति में सुधर हुआ है कारण रहा सुनील छेत्री की अगुवाई में इंडिया ने सैफ (SAFF) चैंपियनशिप 2021 में जीत दर्ज की जिससे एक पायदान का फायदा हुआ।
2:भारत ने नेपाल को हरा कर 8वीं बार इस ख़िताब को जीता है।
3:फीफा रैंकिंग में बेल्जियम पहले स्थान पर है,ब्राजील दूसरे स्थान पर, और फ्रांस तीसरे स्थान पर रहे।

4-ऑस्कर 2022 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि होगी फिल्म कूझंगल
प्रमुख तथ्य-1:इस तमिल भाषा की ड्रामा फिल्म कूझंगल को 94वें अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर 2022) के लिए चुना गया है उधम सिंह और फिल्म शेरनी के ऊपर।  2:इस फिल्म के निर्देशक है पीएस विनोथराज और निर्माता है नयनतारा और विग्नेश शिवन।
3:इस 94वें अकादमी पुरस्कार का आयोजन 27 मार्च, 2022 को लॉस एंजिल्स (अमेरिका ) में किया जायेगा।

5-निर्वाचन आयोग ने गरुड़ मोबाइल ऐप में जोड़ी कुछ सेवाएं
प्रमुख तथ्य-1:भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने सभी मतदान केंद्रों की डिजिटल मैपिंग के लिए गरुड़ ऐप लॉन्च किया है,
2:उद्देश्य है सभी चुनाव कार्य को तीव्र,पारदर्शी और समय पर पूरा करना।
3:इस ऐप के माध्यम से बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) अपने पंजीकृत मोबाइल नंबरों से केंद्र के अक्षांश और देशांतर जैसे डेटा का उपयोग कर मतदान केंद्रों की तस्वीरें और स्थान की जानकारी अपलोड करेंगे।
4:मतदान सूची में संशोधन तथा नाम दर्ज कराने हेतु फॉर्म 6,7,8,8A के माध्यम से आवेदन कर सकता है।

6-नशीली दवाओं के सेवन के नियंत्रण हेतु राष्ट्रिय कोष
क्यों है चर्चा में –सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने इस कोष की सिफारिश की है क्यों की पूर्व में इसे केवल पुलिसिंग गतिविधियों में उपयोग किया जाता था अब इसे नशामुक्ति में जायेगा।
स्थापना –इसकी स्थापना स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम-1985(नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट 1985-NDPS ACT 1985) के प्रावधानों के अंतर्गत की गयी है।
इस कोष में सांकेतिक तौर पर कुल कोष 23 करोड़ की होगी
वित्तीयन/फंडिंग कैसे होगी-इसके लिए NDPS एक्ट के तहत जब्त की गयी सम्पति को बेच कर.किसी व्यक्ति और संस्था द्वारा दिए गए अनुदान से,और फण्ड में निवेशित राशि पर होने वाली आय से।
कैसे होगा उपयोग-नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी,नशेड़ियों के पुनर्वास और नशीली दवाओं के दुरूपयोग को रोकने में किया जायेगा,नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जनता को शिक्षित करने में।
धन की निकाशी के लिए शासी निकाय(Governing Body) की स्वीकृति आवश्यक होगी।
वर्ल्ड ड्रग की रिपोर्ट के अनुसार–1:पिछले वर्ष में 275 मिलियन लोगो ने नशीली दवाओं का प्रयोग किया था और 36 मिलियन लोग इसके विकारो से पीड़ित थे।
2:महामारी के दौरान अधिकांश देशों में भांग का उपयोग बढ़ा था।
3:इस दौरान फार्मास्युटिकल दवाओं का गैर चिकित्स्कीय उपयोग में वृद्धि देखि गयी।
4:पिछले वर्ष में अनुमानतः 15 -64 आयु वर्ग के 5. 5%लोगों ने काम से काम एक बार नशीली स्वयं का प्रयोग किया।
5:अनुमानतः वैश्विक स्तर पर 11 मिलियन से अधिक लोग इंजेक्शन के रूप में दवाएँ ली है जिनमे आधे लोग हेपेटाइटिस सी से पीड़ित है।

7-विश्व पोलियो दिवस पोलियो दिवस
प्रमुख तथ्य-1:प्रत्येक वर्ष 24 अक्टूबर को मनाया जाता है इस वर्ष विश्व पोलियो दिवस की थीम है डिलीवरिंगऑन ए प्रॉमिस दिवस की जबकि 2020 की थीम – स्टोरीज ऑफ प्रोग्रेस पास्ट एंड प्रेजेंट थी।
2:यह दिवस पोलियो मुक्त विश्व की ओर वैश्विक प्रयासों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है।
3:पोलियो दिवस रोटरी इंटरनेशनल द्वारा जोनस साल्क यानी पोलियो टीके के आविष्कारक के जन्म दिवस के अवसर पर एक दशक से अधिक समय से मनाया जा रहा है।
4:ग्लोबल पोलियो इरेडिकेशन इनीशिएटिव के तहत सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पोलियो उन्मूलन के लिए कार्य कर रहा है।
5:जीपीआई 1988 में स्थापित पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप है जिसमें रोटरी इंटरनेशनल,WHO,यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन,यूनिसेफ,बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और विभिन्न देशों की सरकार शामिल है।
6:पोलियो एक उच्च संक्रामक वायरल रोग है जिससे मुख्य रूप से 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे प्रभावित होते हैं पोलियोवायरस की उपस्थिति का पता एक्यूट फ्लैसिड पैरालिसिस के लक्षण से माना जा सकता है।
7:भारत डब्ल्यूएचओ द्वारा 27 मार्च 2014 को डब्ल्यूएचओ की संपूर्ण दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के माध्यम से पोलियो मुक्त होने का प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुका है
8:भारत में अंतिम बार पोलियो के मामले 13  जनवरी 2011 में पश्चिम बंगाल और गुजरात में  देखे गए थे, हाल ही में विश्व पोलियो दिवस के मौके पर मंगलौर में जोन 2 और 3 की रोटेरियंस और रोटरी क्लब द्वारा एक एंड पोलियो साइक्लोथान का आयोजन किया गया।

8-लखनऊ और अहमदाबाद आईपीएल की दो नई टीमें होंगी
प्रमुख तथ्य-1:आई पी एल 2022 में यह दोनों टीमें भाग लेंगी अतः प्रतियोगिता में टीमों की कुल संख्या 10 हो जाएगी।
2:लखनऊ टीम के मालिक RPSG ग्रुप,जबकि अहमादाबाद टीम का मालिक सीवीसी कैपिटल होगा।
3:लखनऊ के लिए RPSG ग्रुप में 7090 करोड़ तथा अहमदाबाद के लिए सीबीसी कैपिटल ने 5625 करोड रुपए की बोली लगाई, इस प्रकार 15वें सीजन के लिए 10 टीमें आईपीएल खिताब के लिए आपस में भिड़ेगी। इस साल 8 टीमों के बीच हुए प्रतियोगिता में चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार विजेता बना।

9-भारत,ऑस्ट्रेलिया और यूके लॉन्च करेंगे आइरिश इनीशिएटिव

प्रमुख तथ्य-1:इसे संयुक्त रूप से cop26 सम्मेलन में छोटी विकासशील द्वीप राज्यों के सहयोग से लॉन्च किया जाएगा।

2:इस मंच का उद्देश्य ऐसा ढांचा तैयार करना है जो आपदाओं का सामना कर सके और द्वीप राष्ट्रों में आर्थिक नुकसान को कम कर सके।

3:आइरिश पहल की शुरुआत 10 मिलीयन डॉलर्स के कोष से की जाएगी, 2021 का cop26 सम्मेलन 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक ग्लास्गो में आयोजित होगी जिसके  अध्यक्ष होंगे आलोक शर्मा जो एक UK बेस संसद सदस्य है।

4:IRIS-Infrastructure for Resilient Island स्टेट्स, एक पहल है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *