Mon. Dec 23rd, 2024
शेयर करें

1-चर्चा में है भारतीय महिला फुटबाल खिलाडी ओइनम बेमबेम देवी

चर्चा क्यों है-:हाल ही ओइनम बेमबेम देवी को राष्ट्रपति ने प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया।
:प्रमुख तथ्य –यह सम्मान पाने वाली वह पहली भारतीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी बन गई है साथ ही अब तक इस सम्मान को पाने वाली सातवीं फुटबॉल खिलाड़ी बन गई हैं।
:उन्हें भारतीय फुटबॉल की दुर्गा के रूप में भी जाना जाता है।
:ओइनाम बेमबेम देवी का जन्म 4 अप्रैल 1980 को मणिपुर के इंफाल में हुआ था।
:1988 में एक फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में अपना करियर शुरू किया और इम्फाल के यूनाइटेड पायनियर्स क्लब से अपना प्रशिक्षण हासिल किया था।
:उन्हें मिले पुरस्कारों में शामिल है- वूमेन फुटबॉलऱ ऑफ द ईयर 2001 और 2013(ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन),फिर 2017 में अर्जुन पुरस्कार और 2020 में पद्मश्री।

2-ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स 2021 जारी किया

चर्चा में क्या है – हाल ही में ड्रग कंसोर्टियम और इंटरनेशनल ड्रग पॉलिसी द्वारा इस रिपोर्ट को जारी किया गया

ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स क्या है-यह एक ऐसा उपकरण है जो राष्ट्रीय स्तर पर नीतियों को मापता है और उनकी तुलना करता है जो 75 सकेंतको पर और 5 व्यापक आयामों पर आधारित होता है।
ये आयाम है विकास ,अत्याधिक प्रतिक्रिया,आपराधिक न्याय,स्वास्थ्य और नुकसान में कमी, वैश्विक स्तर पर नियंत्रित दवाओं तक पहुंच।
कैसे की जाती है स्कोरिंग-इसमें संयुक्त राष्ट्र के सिद्धांतो के साथ ड्रग नीतियों के कार्यान्वयन को दिखाने के लिए प्रत्येक देश को स्कोर और रैंकिंग दी जाती है।
प्रमुख तथ्य- इस इंडेक्स के लिए 30 देशों को शामिल किया गया ,तथा इनके आयामों के आधार पर औसत स्कोर 48/100 दिया गया।
:इस इंडेक्स के शीर्ष पांच देश रहे-A –नॉर्वे,B- न्यूज़ीलैण्ड,C-पुर्तगाल,D-यू.के,E-ऑस्ट्रेलिया
:न्यूनतम पांच रैंकिंग वाले देश रहे -A-ब्राज़ील B-यूगांडा C-इंडोनेशिया D-केन्या और E-मैक्सिको
:भारत इस सूची में 18वें स्थान पर रहा जिसका कुल अंक 46 रहा

3-CISF और NDRF के नये प्रमुखों को नियुक्ति किया गया

सन्दर्भ-केंद्र सरकार ने गुजरात कैडर के आईपीएस अतुल करवाल को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और बिहार कैडर के शील वर्धन सिंह को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का नया महानिदेशक नियुक्त किया है।
प्रमुख तथ्य- :इसके पूर्व अतुल करवाल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के निदेशक पद पर और शील वर्धन इंटेलिजेंस ब्यूरो के विशेष निदेशक के पद पर कार्यरत थे।

NDRF-राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एक विशेष बल है,जिसका गठन आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत आपदा की स्थिति में विशेष प्रतिक्रिया के लिए किया गया है,यह बल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत आता है। एनडीआरएफ का आदर्श वाक्य “आपदा सेवा सदैव सर्वत्र” है जिसका अर्थ सभी परिस्थितियों में सतत आपदा प्रतिक्रिया सेवा उपलब्ध कराना है।
CISF –इसकी स्थापन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अधिनियम 1968 के तहत की गई थी, सीआईएसएफ में 12 रिजर्व बटालियन,8 प्रशिक्षण संस्थान और 63 अन्य संगठन है। सीआईएसएफ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की संपत्ति और कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करता है तथा इसका आदर्श वाक्य है”संरक्षण एवं सुरक्षा”।

4-RBI कर रहा है अपना पहला वैश्विक हैकाथान का आयोजन

चर्चा क्यों है – आरबीआई ने अपनी पहली वैश्विक हैकाथान हरबिंगर(HARBINGER) 2021, इनोवेशन फॉर ट्रांसफॉरमेशन का आयोजन कर रहा है।
प्रमुख तथ्य-:इस हैकाथॉन के लिए पंजीकरण 15 नवंबर से शुरू होगा।
:इसकी थीम होगी- “स्मार्टर डिजिटल पेमेंटस”
:इसमें डिजिटल भुगतान की वंचित तबके तक पहुंच को आसान बनाने और समाधान को विकसित करने के लिए प्रतिभागियों को आमंत्रित किया जाएगा जिसके लिए प्रतिभागी भुगतान को और आसान बनाने और डिजिटल भुगतान की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए हल प्रस्तुत करेंगे।
:भुगतान को आसान बनाने के लिए नए विचारों को लाना साथ छोटे छोटे भुगतान को डिजिटल भुगतान में बदलने के लिए नए विचारी की मांग।
:डिजिटल भुगतान की सुरक्षा को सुढृढ़ करना
:सोशल मीडिया विश्लेषण निगरानी उपकरण के लिए उपाय की मांग
:इसका लाभ क्या होगा- इसमें प्रतिभागियन को उद्योगों के विषेशज्ञों द्वारा सलाह लेने का अवसर मिलेगा साथ ही जो इसका विजेता होगा उसे 40 लाख और उपविजेता को 20 लाख का पुरस्कार दिया जायेगा।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *