सन्दर्भ-डेनमार्क को मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड फॉर सोशल जस्टिस 2021 से सम्मानित किया गया।
प्रमुख तथ्य-:उसे यह पुरस्कार पर्यावरण स्थिरता के लिए दिया गया है।
:दरअसल डेनमार्क को प्रकृति के साथ सद्भाव और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के उसके प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया है।
:यह मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड्स का 17वां संस्करण है।
:यह पुरस्कार हॉर्मनी फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है।
:एक गैर सरकारी संगठन है जिसकी स्थापना डॉ अब्राहम मथाई द्वारा 2005 में की गयी थी।
:हर साल इन अवार्ड्स के लिए फाउंडेशन द्वारा एक ऐसी थीम पहचान की जाती है जो वर्तमान समय की जरुरत के अनुरूप हो।
:इस बार इन पुरस्कारों के तहत पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ाने के क्षेत्र में निःस्वार्थ व अथक प्रयासों के लिए व्यक्तियों व संगठनों आदि को सम्मानित किया गया है।
:इसका उद्देश्य विभिन्न समुदायों के बीच सामाजिक एकता की स्थापना करना और बिना किसी भेदभाव के सभी के लाभ की दिशा में कार्य करना है।
अन्य प्रमुख विजेता है-तुलसी गौड़ा,डॉ अनिल प्रकाश जोशी,जमुना टुडू-लेडी,विद्युत् मोहन,सुभाजीत मुखर्जी,पानी फाउंडेशन,प्लास्टिक पोलुशन कोअलिशन,मिसिओ म्युनिक(जर्मनी),वीफ़ॉरेस्ट(बेल्जियम) इत्यादि।