Sat. Mar 15th, 2025
शेयर करें

डीआरडीओ के “अभ्यास” विमान

सन्दर्भ-डीआरडीओ ने हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरिया टारगेट यानी (HEAT) अभ्यास का सफल परीक्षण किया है।
प्रमुख तथ्य-:इसका परीक्षण ओडिशा तट के समीप स्थित इंटीग्रेटेड टेस्टिंग रेंज(ITR) चांदीपुर से किया गया है।
:इसका निर्माण भारतीय सशस्त्र बलों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया गया है।
:डीआरडीओ की एक प्रयोगशाला वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (ADE) बेंगलुरु द्वारा निर्मित किया गया है।
:इस विमान को भूमि नियंत्रक केंद्र से कंट्रोल किया जा सकता है और इसमें इनर्सिअल नेवीगेशन सिस्टम लगा हुआ है।
:इसको ऑटोपायलट मोड में स्वचालित रूप से उड़ाने के लिए तैयार किया गया है।
:कुछ दिन पहले ही डीआरडीओ ने कम दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल प्रलय का सफल परीक्षण किया था।

प्रलय मिसाइल का सफलता पूर्वक परिक्षण किया गया


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *