Wed. Jul 2nd, 2025
शेयर करें

tan kim her indian badminton coach
टैन किम हर बने भारतीय बैडमिंटन युगल कोच

सन्दर्भ-युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने मलेशियाई बैडमिंटन कोच, टैन किम हर को 2026 के एशियाई खेलों तक भारत के युगल कोच के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।
प्रमुख तथ्य-50 वर्षीय कोच टैन किम हर की भारत वापसी से देश में युगल स्पर्धा के लिए संयोजनों का स्टॉक बढ़ेगा और युगल दल को और भी अधिक मजबूती मिलेगी।
:चिराग शेट्टी,जोकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के साथ पुरुष युगल की विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर हैं,ने कहां है कि भारत छोड़ने के समय तक,उन्होंने हमें गुमनामी से उठाकर शीर्ष 16 में पहुंचा दिया।
:टैन किम हर के कोच बनने से युगल स्पर्धा के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की अगली पंक्ति को तैयार करने में भी मदद मिलेगी।
:भारत में युगल कोच के रूप में उनका पहला कार्यकाल 2015-2019 के बीच रहा।
:टैन किम हर,ने 2021 के विश्व चैंपियनशिप में जापानी पुरुष युगल टीम को जीत दिलाई और मिश्रित युगल टीम को विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक और टोक्यो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक दिलाया।
:टैन किम हर के पास प्रशिक्षण से जुड़ी शिक्षा की देखरेख करने के अलावा एक समग्र कोचिंग प्रणाली और योजना की स्थापना की भी जिम्मेदारी होगी।
:इसके अलावा,टैन संभावित भारतीय कोचों की पहचान करेंगे और प्रत्येक वर्ष चार कार्यशालाओं का आयोजन करके उनके कौशल विकास में सहायता करेंगे।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *