Mon. Dec 23rd, 2024
शेयर करें

PAHALA JILA SUSHASAN SOOCHKANK
जम्मू-कश्मीर- पहला जिला सुशासन सूचकांक

सन्दर्भ-केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज जम्मू और कश्मीर के लिए पहला जिला सुशासन सूचकांक जारी करेंगे।
प्रमुख तथ्य-:यह सूचकांक जम्मू और कश्मीर के 20 जिलों के लिए होगा।
:जिला सुशासन सूचकांक तैयार करने की कवायद(कार्यविधि) जुलाई 2021 में शुरू की गयी थी।
:इस तरह जम्मू और कश्मीर जिला सुशासन सूचकांक जारी करने वाला देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया।
:इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) तथा जम्मू और कश्मीर प्रबंधन, लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान व हैदराबाद के सुशासन केंद्र के सहयोग से संयुक्त रूप से किया गया है।
:इस सूचकांक को डीएआरपीजी द्वारा जम्मू और कश्मीर सरकार के सहयोग से 2 जुलाई 2022 को श्रीनगर में सुशासन प्रथाओं की प्रतिकृति पर आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में अपनाए गए “बेहतर ए-हुकुमत-कश्मीर एलामिया” प्रस्ताव में की गई घोषणाओं के अनुरूप तैयार किया गया।
:जिला सुशासन सूचकांक एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और इससे उम्मीद है कि यह जम्मू और कश्मीर के सभी जिलों के प्रदर्शन के साक्ष्य आधारित मूल्यांकन के लिए एक मजबूत ढांचा प्रदान करेगा।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *