Mon. Dec 23rd, 2024
शेयर करें

छत्तीसगढ़ सरकार शुरू करेगी “रोजगार मिशन”

सन्दर्भ-छत्तीसगढ़ सरकार अगले पांच वर्षों में 15 लाख रोजगार सृजन के लिए शीघ्र ही “रोजगार मिशन” शुरू करने जा रही है।
प्रमुख तथ्य- यह मिशन देश के प्रीमियम संस्थानों जैसे आईआईटी,आईआईएम।एनआईटी और आईआईआईटी के विषेशज्ञों से सहायता प्राप्त करेंगे।
:इस मिशन की अध्यक्षता मुख्यमंत्री द्वारा की जाएगी जिसमे राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन उपाध्यक्ष और प्रमुख सचिव सीईओ होंगे जिनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी।
:हाल ही में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी(MSIE) की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ सबसे कम बेरोजगारी दर (2.1% )वाला राज्य है जो देश में चौथे स्थान पर है।
:छत्तीसगढ़ पहले ही वनोपाज में बेहतर प्रदर्शन कर चूका है।
:केवल 2021 में ही राज्य को प्रसंस्करण,खरीद इत्यादि में 10 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए है।
:वन धन योजना को लागू करने में राज्य ने प्रमुख भूमिका निभाई है
:छत्तीसगढ़ हर्बल की पहल के साथ,गोधन न्याय मिशन,टी-कॉफी बोर्ड,रूरल इन्डस्ट्रीअल पार्क,मिलेट मिशन और वाणिज्यिक वृक्षारोपण जैसे प्रभावी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन से राज्य में रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *