Sun. Dec 22nd, 2024
शेयर करें

चार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में नए निदेशकों की नियुक्ति

सन्दर्भ-हाल ही सरकार ने चार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों,आईआईटी दिल्ली आईआईटी मद्रास आईआईटी इंदौर और आईआईटी मंडी के लिए नए निदेशकों की नियुक्ति की है।
प्रमुख तथ्य- :आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर रंगन बनर्जी को आईआईटी दिल्ली के अगले निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है:
:आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर वी कामकोटि को इसी संस्थान के निदेशक के रूप में पदोन्नत किया गया है
:साथ ही आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहेरा को आईआईटी मंडी के निदेशक तथा आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर सुहास जोशी को आईआईटी इंदौर के निदेशक का पदभार सौंपा गया है।
:आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मद्रास के निवर्तमान निदेशक अप्रैल 2021 के बाद से अपने कार्यकाल विस्तार पर सेवा दे रहे थे।
:जबकि आईआईटी मंडी और आईआईटी इंदौर का नेतृत्व कार्यवाहक निदेशक कर रहे थे।
:वी कामकोटि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य भी हैं और इन्होंने भारत के पहले स्वदेशी रूप से विकसित माइक्रोप्रोसेसर शक्ति को डिजाइन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
:पिछले वर्ष राष्ट्रीय संस्थान रैकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2021 की इंजीनियरिंग श्रेणी में आईआईटी मद्रास को पहला और आईआईटी दिल्ली को दूसरा स्थान मिला था,जबकि इस रैंकिंग में आईटी इंदौर को दसवां और आईआईटी मंडी को 31 स्थान प्राप्त हुआ था।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *