Mon. Dec 23rd, 2024
शेयर करें

ग्लोबल क्लीन एनर्जी एक्शन फोरम

ग्लोबल क्लीन एनर्जी एक्शन फोरम
Photo@cleanenergyministerial

सन्दर्भ:

:अमेरिका में आयोजित ‘ग्लोबल क्लीन एनर्जी एक्शन फोरम’ की बैठक में भाग लेने हेतु केंद्रीय मंत्री जीतेन्द्र सिंह रवाना हुए।

इसका थीम/विषय है:

: “रैपिड इनोवेशन एंड डिप्लॉयमेंट” इसका अर्थ है स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों की तैनाती के लिए सहयोग और साझा रणनीतियों के माध्यम से नवाचार की गति और पैमाने को तेज करना।

ग्लोबल क्लीन एनर्जी एक्शन फोरम:

:एक उच्च स्तरीय संयुक्त मंत्रिस्तरीय आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख के रूप में उनकी 5 दिवसीय यात्रा शुरू हुई।
:इसका आयोजन 21 से 23 सितम्बर 2022 के बीच किया जाएगा।
:पहले ग्लोबल क्लीन एनर्जी एक्शन फोरम की मेजबानी पिट्सबर्ग में, अमेरिका करेगा, जो 13वें स्वच्छ ऊर्जा मंत्रिस्तरीय और 7वें मिशन इनोवेशन मिनिस्ट्रियल का संयुक्त आयोजन है।
:ग्लोबल क्लीन एनर्जी एक्शन फोरम’ के पूर्ण सत्र एवं गोलमेज सम्मेलन में बड़े नजदीकी संबंध स्‍थापित होने की संभावना है।
: विभिन्‍न देशों के कम से कम 30 मंत्रियों, सैकड़ों सीईओ और व्यापार दिग्‍गजों, वैज्ञानिकों एवं शिक्षाविदों सहित सभी हितधारकों को एक साथ इस मंच पर लाएगा।
:साथ ही यह स्वच्छ ऊर्जा की चिंताओं से संबंधित मुद्दों के बारे में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में भारत द्वारा अर्जित की गई अग्रणी भूमिका को भी स्वीकृति प्रदान करता है।
:भारत ने नवंबर, 2021 में ग्लासगो में आयोजित UNFCCC के COP 26 के 26वें सत्र में दुनिया को पंचामृत तत्व पेश करके अपनी जलवायु कार्रवाई को तेज करने की प्रतिबद्धता दिखाई थी।
:ग्लोबल क्लीन एनर्जी एक्शन फोरम का उद्देश्य निम्नलिखित लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रति समर्पित है जिसमे प्रमुख है कम लागत, शून्य-ऊर्जा उत्सर्जन,2022 में अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ ऊर्जा नेतृत्व और सहयोग को एक इंटरैक्टिव, प्रेरक और प्रभावशाली घटना के माध्यम से परिभाषित,जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने के लिए और एक उद्देश्य के साथ नवाचार में प्रगति लाना,संपूर्ण-सरकार, संपूर्ण-समाज, संपूर्ण-अर्थव्यवस्था प्रयास,सीईएम और एमआई वर्कस्ट्रीम पर स्पष्ट अपडेट प्राप्त करके प्रगति और ठोस कार्रवाइयां प्रदर्शित करें,इत्यादि।
:स्वच्छ ऊर्जा मंत्रिस्तरीय (CEM) नीतियों और कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए एक उच्च स्तरीय वैश्विक मंच है जो स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाता है, सीखे गए सबक और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करता है, और वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा अर्थव्यवस्था में संक्रमण को प्रोत्साहित करता है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *