Fri. Nov 22nd, 2024
डोनी पोलो हवाई अड्डाडोनी पोलो हवाई अड्डा Photo@Twitter
शेयर करें

सन्दर्भ:

: केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के होलोंगी में स्थित नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का नामकरण “डोनी पोलो हवाई अड्डा, ईटानगर” के रूप में करने को अपनी मंजूरी दे दी है।

डोनी पोलो हवाई अड्डा:

: इस हवाई अड्डे को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा केन्द्र सरकार और अरुणाचल प्रदेश की राज्य सरकार के सहयोग से विकसित किया जा रहा है।
: भारत सरकार ने जनवरी, 2019 में होलोंगी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण को ‘सैद्धांतिक’ स्वीकृति प्रदान की थी।
: अरुणाचल प्रदेश की राज्य सरकार की ओर से इस हवाई अड्डे का नाम ‘डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर’ रखने का प्रस्ताव पारित किया गया था, जो कि सूर्य (डोनी) और चंद्रमा (पोलो) के प्रति लोगों के सम्मान और प्रतीकात्मक रूप से इस राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है।
: डोनी पोलो हवाई अड्डा विमान सेवाओं का परिचालन शुरू करने वाला अरुणाचल प्रदेश का तीसरा हवाई अड्डा होगा।
: अब उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में हवाईअड्डों की कुल संख्या 16 हो जाएगी।
: वर्ष 2014 में, इस क्षेत्र में विमान सेवाओं का परिचालन करने वाले कुल नौ हवाई अड्डे थे।
: विमानों की आवाजाही वर्ष 2014 में 852 उड़ान प्रति सप्ताह से 113% बढ़कर 2022 में 1817 उड़ान प्रति सप्ताह हो गई है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *