सन्दर्भ-हाल ही में गुजरात उच्च न्यायलय ने दो डिजिटल सेवाओं “जस्टिस क्लास” और “अदालत शुल्क के लिए इलेक्ट्रॉनिक भुगतान” प्रणाली का उद्घाटन किया।
महत्त्व क्या है-ये दोनों डिजिटल सेवाएं गुजरात उच्च न्यायलय द्वारा कोविड माहामारी से बचाव हेतु अपनाएं गए अन्य डिजिटल उपायों का ही एकहिस्सा है,साथ ही डिजिटल बदलाओं से अदालत के कामकाज में पारदर्शिता आती है और जनता भी न्यायाधीश की कार्य पद्धति को देख पाता है।
क्यों जरुरत पड़ी-चुकी अदालत की कार्यवाही और न्याय देने की समयावधि काफी अधिक होती है जिससे न्याय मिलाने में काफी विलम्ब हो जाता है ऐसे में प्रद्योगिकी के द्वारा न्याय वितरण में क्रांति लाई जा सकती है।
क्या है जस्टिस क्लास-:यह कोर्ट परिसर में जमीन से 17 फीट की ऊंचाई पर लगाया गया जो 7 फीट लम्बा और 10 फीट चौड़ा एक एलईडी डिस्प्ले है।
:इससे न्यायालय के कार्यविधि को स्पष्ट रूप से दृश्यता और पहुंच प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण आंकड़ों को प्रस्तुत करेगा।
क्या है ई-कोर्ट भुगतान प्रणाली-यह प्रणाली अधिवक्ता और पक्षकारों को इलेक्ट्रॉनिक भुगतान द्वारा न्याय टिकटों को ऑनलाइन खरीदने की सुविधा देती है।