सन्दर्भ– केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी,कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आगरा में उत्तर प्रदेश के सात नए इंटरनेट एक्सचेंज को लांच किया।
उद्देश्य-उत्तर प्रदेश और आस पास के क्षेत्रों में इंटरनेट और ब्राडबैंड सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने तथा गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक।
प्रमुख तथ्य-:इससे राज्य के इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलेगा।
:ये सात शहर है-आगरा,लखनऊ,वाराणसी,गोरखपुर,कानपुर,मेरठ और प्रयागराज में स्थापित किया जायेगा।
:इससे यूजर को बेहतर स्पीड और कंटेंट मिलेगा।
:इसके अलावा उत्तर प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,मशीन लर्निंग और आईओटी के लिए एक बेहतर नींव बनाने में मदद मिलेगी।
:इसके लांच से स्वास्थ्य,शिक्षा,कृषि,स्टार्टअप्स तथा एमएसएमई के साथ राज्य के अन्य क्षेत्रों को लाभ मिलेगा।
:सरकारी लाभ लेने और जीवन की गुणवत्ता में सुधार हेतु पहुंच आसान होगी।
:इस एक्सचेंज से न सिर्फ इंटरनेट यूजर्स और आईएसपी को फायदा होगा,बल्कि पूरे आईटी इंडस्ट्री को लाभ मिलेगा।
:आगरा को देश का एक नया आईटी हब बनाया जा रहा है।
एनआईएक्सआई क्या है
:NIXI अर्थात इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया एक गैर लाभकारी संगठन है,जिसकी स्थापना 2003 किया गया था।
:यह विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से देश के नागरिकों को बीच इंटरनेट का प्रसार कर रहा है-
:इसके माध्यम से आईएसपी के बीच और आईएसपी व सीडीएन के बीच इंटरनेट डाटा का आदान प्रदान करता है।
:यह भारत के लिए IN कंट्री कोड डोमेन और भारत IDN डोमेन की बिक्री,प्रबंधन,और परिचालन करता है।
:यह एपीएनआईसी,ऑस्ट्रेलिया द्वारा अधिकृत रूप में इंटरनेट प्रोटोकॉल(IPv4/IPv6) की बिक्री,प्रबंधन और परिचालन करता है।