Fri. Mar 14th, 2025
शेयर करें

सन्दर्भ– केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी,कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आगरा में उत्तर प्रदेश के सात नए इंटरनेट एक्सचेंज को लांच किया।
उद्देश्य-उत्तर प्रदेश और आस पास के क्षेत्रों में इंटरनेट और ब्राडबैंड सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने तथा गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक।
प्रमुख तथ्य-:इससे राज्य के इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलेगा।
:ये सात शहर है-आगरा,लखनऊ,वाराणसी,गोरखपुर,कानपुर,मेरठ और प्रयागराज में स्थापित किया जायेगा।
:इससे यूजर को बेहतर स्पीड और कंटेंट मिलेगा।
:इसके अलावा उत्तर प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,मशीन लर्निंग और आईओटी के लिए एक बेहतर नींव बनाने में मदद मिलेगी।
:इसके लांच से स्वास्थ्य,शिक्षा,कृषि,स्टार्टअप्स तथा एमएसएमई के साथ राज्य के अन्य क्षेत्रों को लाभ मिलेगा।
:सरकारी लाभ लेने और जीवन की गुणवत्ता में सुधार हेतु पहुंच आसान होगी।
:इस एक्सचेंज से न सिर्फ इंटरनेट यूजर्स और आईएसपी को फायदा होगा,बल्कि पूरे आईटी इंडस्ट्री को लाभ मिलेगा।
:आगरा को देश का एक नया आईटी हब बनाया जा रहा है।

एनआईएक्सआई क्या है

:NIXI अर्थात इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया एक गैर लाभकारी संगठन है,जिसकी स्थापना 2003 किया गया था।
:यह विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से देश के नागरिकों को बीच इंटरनेट का प्रसार कर रहा है-
:इसके माध्यम से आईएसपी के बीच और आईएसपी व सीडीएन के बीच इंटरनेट डाटा का आदान प्रदान करता है।
:यह भारत के लिए IN कंट्री कोड डोमेन और भारत IDN डोमेन की बिक्री,प्रबंधन,और परिचालन करता है।
:यह एपीएनआईसी,ऑस्ट्रेलिया द्वारा अधिकृत रूप में इंटरनेट प्रोटोकॉल(IPv4/IPv6) की बिक्री,प्रबंधन और परिचालन करता है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *