Thu. Jul 3rd, 2025
शेयर करें

AMRIT KAL KA PAHLA SAL
“अमृत काल का पहला साल’ समारोह

सन्दर्भ-संस्कृति मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के एक वर्ष का उत्सव मनाने के लिए “अमृत काल का पहला साल” समारोह का आयोजन किया जाएगा।
प्रमुख तथ्य-:समारोह का आयोजन 12 मार्च, 2022 को किया जाएगा।
:समारोह समारोह का नेतृत्व संस्कृति,पर्यटन और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी करेंगे।
:अवसर पर नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क में सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया जाएगा।
:इस कार्यक्रम में सत्ता में महिलाएं (संविधान सभा के लिए निर्वाचित) को समर्पित “अमर चित्र कथा” के एक विशेष संस्करण का विमोचन किया जाएगा।
:समारोह के दौरान शहीदों को एक डिजिटल श्रद्धांजलि- “डिजिटल ज्योत” को भी लॉन्च किया जाएगा।
:12 मार्च, 2021 को शुरू हुई भारत की आजादी के 75 साल के 75 सप्ताह की उलटी गिनती 15 अगस्त 2023 को समाप्त होगी।
आजादी का अमृत महोत्सव-:इसे 12 मार्च 2021 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक प्रगतिशील स्वतंत्र भारत,सांस्कृतिक रूप से समृद्ध विरासत और भारत की उपलब्धियों का उत्सव मनाने के लिए शुरू किया था।
:यह पहल स्वतंत्रता संघर्ष में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के लिए भी एक श्रद्धांजलि है।
:इसे देश के हर हिस्से से लोगों को एकजुट करने और आत्मनिर्भर भारत की भावना के अनुरूप भारत 2.0 का उत्सव मनाने के लिए मनाया जा रहा है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *