Sun. Dec 22nd, 2024
शेयर करें

कलम नो कार्निवल
कलम नो कार्निवल
Photo@Twitter

सन्दर्भ:

:अहमदाबाद में नवभारत साहित्य मंदिर द्वारा आयोजित ‘कलम नो कार्निवल’ पुस्तक मेले का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा।

कलम नो कार्निवल प्रमुख तथ्य:

:नवभारत साहित्य मंदिर’ द्वारा हर वर्ष अहमदाबाद में पुस्तक मेले का आयोजन किया जाता है।
:इससे गुजरात के साहित्य और ज्ञान का प्रसार हो रहा है, साथ ही नए युवा साहित्यकारों, लेखकों को भी एक मंच मिल रहा है।
:‘कलम नो कार्निवल’ गुजराती भाषा के साथ-साथ, हिन्दी और अंग्रेजी भाषा की किताबों का भी एक बड़ा सम्मेलन है।
:गुजरात में पुस्तकालयों की तो बहुत पुरानी परंपरा रही है।
:ठीक उसी तरह वीर कवि नर्मद ने ‘नर्म कोष’ का संपादन किया और ये परंपरा हमारे केका शास्‍त्री जी तक चली।
:कलम नो कार्निवल’ जैसे आयोजन देश के इस आज़ादी के अमृत महोत्सव अभियान को गति दे सकते हैं।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *