सन्दर्भ-प्रधानमंत्री ने 9 दिसंबर 2022 को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर घोषणा किए कि साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फ़तेह सिंह जी की शहादत की याद में इस वर्ष से 26 दिसंबर को “वीर बाल दिवस” के रूप में मनाया जायेगा।
प्रमुख तथ्य-:इसे साहिबजादों की सहस और न्याय के प्रति उनके संकल्प के लिए श्रद्धांजलि माना जा रहा है।
:वीर बाल दिवस उस दिन मनाया जायेगा जिस दिन इन वीर बालकों को दीवार में जिन्दा चुनवाने के कारण शहीद हुए थे।
:दोनों महान बालकों ने धर्म के नेक सिद्धांतों से विचलित होने किए बजाय मौत को चुना था।
माता गुजरी,श्री गुरु गोविन्द सिंह जी और चार साहिबजादों वीरता तथा आदर्श लाखों लोगो को शक्ति प्रदान करते है।