Sat. Nov 23rd, 2024
आईआईपीडीएफ योजना को अधिसूचित कियाआईआईपीडीएफ योजना को अधिसूचित किया Photo@DEA
शेयर करें

सन्दर्भ:

: भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग (DEA) ने 03 नवम्बर 2022 को पीपीपी परियोजनाओं के परियोजना विकास व्यय के लिए वित्तीय सहायता योजनाआईआईपीडीएफ योजना को अधिसूचित किया।

उद्देश्य है:

: बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित करके देश में बुनियादी ढांचे के विकास की गुणवत्ता एवं गति को बेहतर बनाना।

आईआईपीडीएफ योजना के बारें में:

: आईआईपीडीएफ योजना- भारत बुनियादी ढांचा परियोजना विकास निधि योजना
: यह योजना केन्द्र और राज्य सरकारों, दोनों स्तर पर परियोजना प्रायोजक प्राधिकरणों को आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करके गुणवत्तापूर्ण पीपीपी परियोजनाओं के विकास में सहायता करेगी।
: बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के कार्यान्वन एवं संचालन में निजी पूंजी और दक्षता लाने के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
: इसके लिए जहां कहीं भी जरूरी हो, निजी क्षेत्र को वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करने हेतु नई योजनाएं और पहल शुरू की जा रही हैं।
: डीईए ने पीपीपी जीवन-चक्र के पूरे समुच्चय ​​​​को कवर करते हुए देश में पीपीपी इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की हैं।
: गुणवत्तापूर्ण पीपीपी परियोजनाओं की संरचना में एक महत्वपूर्ण कदम परियोजना प्रायोजक प्राधिकरणों (पीएसए) को गुणवत्तापूर्ण परामर्श/परामर्श सेवाएं प्रदान करना है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *