Thu. Jan 29th, 2026
अभ्यास AUSINDEXअभ्यास AUSINDEX
शेयर करें

सन्दर्भ:

: हाल ही में, इंडियन नेवी के जहाज़ INS सह्याद्री ने नॉर्दर्न पैसिफिक में हुई अभ्यास AUSINDEX 2025 में हिस्सा लिया।

अभ्यास AUSINDEX के बारें में:

  • यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एक बाइलेटरल एक्सरसाइज है।
  • यह एक बड़ी, हर दो साल में होने वाली समुद्री अभ्यास है जो 2015 से हो रही है।
  • इसका उद्देश्य: दोनों समुद्री देशों के बीच इंटरऑपरेबिलिटी को काफी बढ़ाना और स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप को गहरा करना है।
  • अभ्यास AUSIDEX 2025 के बारे में खास बातें:
    • दोनों नेवी के वॉरशिप और एयरक्राफ्ट ने एंटी-सबमरीन वॉरफेयर, गनरी एक्सरसाइज और एडवांस्ड फ्लाइंग ऑपरेशन पर फोकस करते हुए इंटेंस जॉइंट ऑपरेशन किए।
    • इंडियन नेवल शिप INS सह्याद्री ने HMAS बैलरट के साथ इस एक्सरसाइज में हिस्सा लिया।
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अन्य अभ्यास:
    • अभ्यास ऑस्ट्रा हिंद (आर्मी के साथ बाइलेटरल एक्सरसाइज)
    • अभ्यास पिच ब्लैक (ऑस्ट्रेलिया की मल्टीलेटरल एयर कॉम्बैट ट्रेनिंग एक्सरसाइज)
    • मालाबार नेवल अभ्यास
    • क्वाड (मल्टीलेटरल नेवल एक्सरसाइज)।

शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *