Sat. Dec 21st, 2024
अखिल भारतीय न्यायिक सेवाअखिल भारतीय न्यायिक सेवा
शेयर करें

सन्दर्भ:

: राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस मनाने वाले एक कार्यक्रम के दौरान न्यायपालिका में विविध प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए अखिल भारतीय न्यायिक सेवा (All India Judicial Service) की स्थापना की वकालत की।

अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के बारें में:

: अखिल भारतीय न्यायिक सेवा (AIJS) भारत में एक प्रस्तावित न्यायिक सेवा है।
: AIJS को 1976 में 42वें संविधान संशोधन द्वारा संविधान में जोड़ा गया था।
: संविधान का अनुच्छेद 312 जिला न्यायाधीश और उससे ऊपर के पदों के लिए AIJS की स्थापना का प्रावधान करता है।
: AIJS में जिला न्यायाधीश से कमतर कोई भी पद शामिल नहीं होगा।
: ज्ञात हो कि प्रस्तावित अखिल भारतीय न्यायिक सेवा समावेशिता को बढ़ावा देते हुए देश भर से प्रतिभाओं की पहचान करेगी और उनका पोषण करेगी।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *