Sun. Dec 22nd, 2024
शेयर करें

एस सोमनाथ

सन्दर्भ-केंद्र सरकार ने एस.सोमनाथ को अंतरिक्ष विभाग के सचिव और अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है।
प्रमुख तथ्य-:वह वर्तमान में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र(VSSC) के निदेशक हैं।
:वह वर्तमान ISRO के अध्यक्ष के.सिवान का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 14 जनवरी को पूरा हो रहा है।
:इन पदों पर एस सोमनाथ की नियुक्ति 3 साल के संयुक्त कार्यकाल के लिए की गयी है।
:डॉ.एस सोमनाथ-1963 में जन्मे एस सोमनाथ उन्होंने केरल विश्व विद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की तथा IISc बेंगलूर से ऐयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी की है।
:ये एक ऐरोस्पेस इंजीनियर और राकेट वैज्ञानिक है जिन्हे लांच व्हीकल डिज़ाइन स्ट्रक्चरल डिज़ाइन,स्ट्रक्चरल डायनामिक्स।इंटीग्रेशन डिज़ाइन और :प्रोसिड्यूर,मेकनिज़म डिज़ाइन और पायरोटेक्निक सहित कई विषयों में विशेषज्ञता हासिल है।
:अपने करियर की शुरुआत में वे PSLV के इन्टीग्रेशन के समय टीम लीडर थे।
प्रमुख पुरस्कार-इन्हे ऐस्त्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया(ASI) ने स्पेस गोल्ड मैडल दिया।
:जीएसएलवी मार्क-3 के लिए परफॉरमेंस एक्सीलेंस अवार्ड 2014 मिला।
:टीम एक्सीलेंस अवार्ड-2014 भी प्रदान किया गया था।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *