Mon. Dec 23rd, 2024
अंजी खड्ड पुलअंजी खड्ड पुल Photo@Twitter
शेयर करें

सन्दर्भ:

: भारत के पहले केबल-स्टे रेल ब्रिज, अंजी खड्ड पुल का निर्माण कार्य पूरा हुआ

अंजी खड्ड पुल से जुड़े प्रमुख तथ्य:

: पुल का निर्माण 11 महीने में पूरा कर लिया गया है।
: इसमें लगे केबल की कुल लंबाई 653 किलोमीटर है।
: यह चेनाब की सहायक नदी अंजी के ऊपर बनाया गया है।
: जम्मू-कश्मीर, भारत के जम्मू डिवीजन में जम्मू-बारामूला लाइन के कटरा और रियासी खंड को जोड़ेगा।
: प्रस्तावित पुल कटरा की तरफ T2 टनल और रियासी की तरफ T3 टनल को जोड़ेगा
: इसे हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बनाया है।
: इस पुल की लंबाई 725 मीटर है और यह नदी के तल से करीब 331 मीटर ऊपर है।
: यह 213 किमी प्रति घंटे की हवा का सामना भी कर सकता है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *