Sat. Dec 14th, 2024

Category: होम पेज

जी के विद्या में आपका स्वागत है

प्रिय मित्रों, जी के विद्या पर आप सभी का स्वागत है , यह  वेबसाइट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- UPSC, State PCSs, Banking,Railway, Defence. SSC व अन्य के लिए करंट अफेयर्स ,सामान्य अध्ययन,और विभिन्न विषय सम्बन्धी अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए भारत की  अग्रणी वेबसाइट है।जिससे की आप सभी परीक्षाओ की तैयारी बिना किसी रुकावट के कर सके।

हमारी कोशिश रहेगी की जितना हो सके हम आप तक शुद्ध,सटीक और कम से कम शब्दों में सामग्री को प्रस्तुत कर सके ताकि आपका समय बचे और आप अन्य विषयों की ओर अपना ध्यानाकर्षण करने के साथ ही अपनी सफलता को सुनिश्चित कर सके।

साथ में हमने अपनी क्षमता अनुशार कोशिश की है कि सूचनाओ को तुरंत आप तक पहुंचाने का प्रयास किया जाए,परन्तु कभी कभी इसमें थोड़ा विलम्ब भी हो सकता है,उसका कारण है उसकी प्रामाणिकता की जाँच करना ताकि आप तक कोई गलत सूचना ना पहुंचे और आपकी विश्वसनीयता भी बनी रहे।

आपकी संतुष्टि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है अतः आप सभी से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव अवश्य दे ताकि इसे और बेहतर बनाया जाय।

पढ़ते रहिये …………..बढ़ते  रहिये